औरंगाबादः जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास का है. यहां दो की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति से 5 लाख रुपये लूट लिए. हालांकि भागने के क्रम में स्थानीय लोगों एक अपराधी को पकड़ लिया और उससे लूटे हुए रुपये भी बरामद कर लिए.
औरंगाबादः बैंक से रुपये निकालकर जा रहे व्यक्ति से 5 लाख की लूट, एक गिरफ्तार - aurangabad crime news
स्थानीय लोगों ने भाग रहे अपराधियों में से एक को धर दबोचा और उसके पास से लूटे हुए रुपये भी बरामद कर लिए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
![औरंगाबादः बैंक से रुपये निकालकर जा रहे व्यक्ति से 5 लाख की लूट, एक गिरफ्तार aurangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9886743-thumbnail-3x2-aurangabad.jpeg)
भाग रहे अपराधी को लोगों ने पकड़ा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मो. जुनैद महाराजगंज रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकालकर जा रहे थे. तभी बाइक से आए अपराधियों ने उनसे रुपये लूट लिए और भागने लगे. इसी दौरान शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने भाग रहे अपराधियों में से एक को धर दबोचा और उसके पास से लूटे हुए रुपये भी बरामद कर लिए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पकड़े गए अपराधी को गिरफ्तार करके अपने साथ थाने ले गई. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन और दूसरे अपराधी की गिरफ्तारी में जुट गई है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इन दिनों लूट, हत्या और चोरी के मामले बढ़ गए हैं. अपराधी बेखौफ हो गए हैं और पुलिस की व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं.