औरंगाबाद: जिले में दिल दहला देने वाली घटना घटी है. अपराधियों ने पशुपालन विभाग के क्लर्क पप्पू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जाता है कि जिसकी हत्या हुई है वह ओबरा थाना क्षेत्र के रतवार गांव में अपने परिजनों के आया हुआ था. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है.
औरंगाबाद: पशुपालन विभाग के क्लर्क की गोली मारकर हत्या - रेडिया गांव
औरंगाबाद में जमीन विवाद को लेकर पशुपालन विभाग के क्लर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
मृतक की शिनाख्त बारुण थाना क्षेत्र के रेडिया गांव के पप्पू कुमार के रूप में हुई है. जो अपने ननिहाल ओबरा थाना क्षेत्र के रतवार गांव में आया हुआ था. यहां जमीन विवाद को लेकर पप्पू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही ओबरा थानाध्यक्ष संजय कुमार दल बल के साथ रतवार गांव पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस घटना में शामिल में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.