औरंगाबाद:जिले में हत्या की घटना को अंजाम देने पहुंचे एक अपराधी को पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सुचना के आधार पर रिसियप थाना क्षेत्र के बाजार इलाके से गिरफ्तार कुंदन के पास से पुलिस ने एक मोबाइल और एक बाइक भी बरामद किया है.
औरंगाबाद: हत्या की घटना को अंजाम देने पहुंचा अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद - औरंगाबाद में हत्यारा गिरफ्तार
औरंगाबाद में हत्या की घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लोडेड देसी कट्टा भी बरामद किया गया है.
![औरंगाबाद: हत्या की घटना को अंजाम देने पहुंचा अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद aurangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:27:27:1602673047-bh-au-01-apradhi-giraftaar-vis-byte-pkg-bh10003-14102020160347-1410f-1602671627-253.jpg)
पुलिस को देखकर भागने का प्रयास
बता दें पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. गस्ती के क्रम में एक व्यक्ति पंकज यादव इधर-उधर घूम रहा था. पुलिस को देखने के बाद भागने का प्रयास करने लगा. जब उससे पूछताछ की गयी तो अपराधी ने बताया कि प्रदूषण संचालक पंकज यादव की हत्या करने आया था.
एक देसी कट्टा बरामद
तलाशी के क्रम में उसके पास से एक देसी कट्टा, एक मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद किया गया. एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि पूछताछ में उसने रिसियप बाजार स्थित प्रदुषण जांच केंद्र के संचालक पंकज यादव की हत्या करने की सुपारी लिए जाने की बात स्वीकार की है.