बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: 8 सालों से फरार कुख्यात भाई राम को पुलिस ने किया गिरफ्तार - औरंगाबाद एसडीपीओ अनूप कुमार

औरंगाबाद एसडीपीओ अनूप कुमार ने कहा कि डकैती के दौरान हत्या कर आरोपी भाई राम 8 साल से फरार था. इस गिरफ्तारी में सिमरा और मुफस्सिल थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.

aurangabad
पुलिस

By

Published : Jan 11, 2020, 3:09 PM IST

औरंगाबाद:जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 8 साल से फरार भाई राम को गिरफ्तार कर लिया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई निवासी भाई राम को सिमरा पुलिस ने डकैती के मामले में गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने की छापेमारी
बता दें कि आरोपी भाई राम डकैती केस में नामजद अभियुक्त था. इसके अलावा विभिन्न थानों के लगभग आधा दर्जन आपराधिक मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. पुलिस ने विशेष टीम गठित कर इस मामले में छापेमारी की थी. छापेमारी दल में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष, सिमरा थानाध्यक्ष, नवीनगर सर्किल इंस्पेक्टर शामिल थे.

8 साल से फरार अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तारी करने वाली टीम को मिलेगा पुरस्कार
इस मामले को लेकर औरंगाबाद एसडीपीओ अनूप कुमार ने कहा कि डकैती के दौरान हत्या कर आरोपी भाई राम 8 साल से फरार था. इस गिरफ्तारी में सिमरा और मुफस्सिल थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. हाल ही में मुफस्सिल थाना के मछली व्यवसाय के साथ हुए अपराध के मामले में भाई राम का नाम सामने आया था. गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-गया: पुलिस लाइन में मूलभूत सुविधाओं की है घोर कमी, महिला कर्मियों के लिए नहीं है बैरक

ABOUT THE AUTHOR

...view details