औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद दो दिनों से गायब युवक का शव बरामद किया गया. शव मिलने की घटना जिले के देव थाना क्षेत्र के दीवान बिगहा गांव की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान 33 वर्षीय नवीन सिंह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि युवक दो दिनों से लापता चल रहा था. बुधवार को शमशान घाट के कुएं से उसका शव बरामद किया गया.
औरंगाबाद में कुएं से शव बरामदः सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. यह हत्या है या आत्महत्या या कोई हादसा इसका उद्भेदन करने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष ने शव मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है.
"कुएं से 33 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. युवक के शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं मिले हैं. मामला प्रथम दृष्ट्या डूबने से मौत का लग रहा है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा."-राजगृह प्रसाद, थानाध्यक्ष