औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में एक महिला को संतान नहीं होने पर उसकी हत्या कर दी गई. पति और ससुराल के लोगों ने महिला की हत्या कर मौके से फरार हो गए. आठ साल पहले महिला की शादी हुई थी. पूरा मामला पौथु थाना क्षेत्र के बेरी गांव की है. घटना के बाद पुलिस ने सास को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, पति और अन्य फरार हैं.
ये भी पढ़ें- Sheohar News: शिवहर में घर से मिला युवती का शव, परिजन बोले- 'सेहरी खाने से पहले ही बेटी की हत्या कर दी गई'
संतान नहीं होने पर महिला की हत्या: बताया जाता है कि पौथू थाना क्षेत्र के जदू बीघा गांव निवासी 25 वर्षीय रीना देवी की शादी करीब आठ वर्ष पहले बेरी गांव में विपिन साव से हुई थी. इस दौरान उन्हें संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो सका था. बीच में महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था लेकिन उसकी मृत्यु हो गई थी. संतान प्राप्ति के लिए महिला का पति दूसरी शादी करना चाहता था लेकिन पहली पत्नी के रहते वह ऐसा नहीं कर पा रहा था.
मृतिका के पति पर हत्या का आरोप: मृत रीना देवी का मायका इसी थाना क्षेत्र के जदु बिगहा गांव में था. घटना की सूचना पर पहुंचे पिता धर्मराज साव ने बताया कि शुक्रवार को दामाद विपन साव उनके घर पहुंचा था. जहां से वह रीना का विदाई कराकर अपने घर ले गया था. उसी दिन रात में उसकी हत्या कर दी गई.