बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Aurangabad Land Dispute: जमीन विवाद में हिंसक झड़प, एक ही परिवार के 4 लोग घायल - ETV Bharat News

बिहार के औरंगाबाद में मारमीट में चार लोग घायल हो गये. जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना सदर प्रखंड के पड़रिया गांव की है. परिजनों द्वारा किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया गया. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबाद में जमीन विवाद
औरंगाबाद में जमीन विवाद

By

Published : Aug 3, 2023, 5:43 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद जमीन विवाद का मामला सामने आया है. घटना सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव की है. जहां जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में एक पक्ष के महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद में कराया जा रहा है. घायलों के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: जमीन विवाद में हिंसक झड़प, भतीजे ने चाचा को गोलियों से भूना


औरंगाबाद में जमीन विवाद:घटना से संबंध में बताया जाता है सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई है. इस घटना में एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में उसी गांव निवासी बब्बी कुमार, धनंजय कुमार, गणेश सिंह व आरती देवी शामिल हैं. सभी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मारपीट में चले लाठी डंडे:प्राप्त जानकारी के अनुसार फेसर थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में गणेश सिंह व राम इकबाल सिंह के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उसी विवाद को लेकर गुरुवार को पहले दोनों पक्षों के बीच बहस हुई. बहस होते-होते मामला तूल पकड़ लिया और मारपीट तक आ गई. इस दौरान जमकर दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडा चलने लगे जिसमें चार लोग जख्मी हो गए हैं. हालांकि कई अन्य लोगों को हल्की चोटें आयी हैं.

"पड़रिया गांव में मारपीट मामले की सूचना मिली है. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों के द्वारा आवेदन भी दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."-रामएकबाल यादव, फेसर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details