औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में बुधवार को एक नाबालिग का शव मिला है. परिजनों के अनुसार लड़की की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतका की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली सोनी कुमारी (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई है. वह लड़की जिस गांव की रहने वाली है, वहां से एक किलोमीटर दूर बधार में उसकी लाश पड़ी हुई थी. इस घटना के बाद किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर कैसे सोनी वहां पहुंची और क्यों किसी ने उसकी हत्या की.
ये भी पढ़ें:औरंगाबाद से लापता थी छात्रा, गया के बाराचट्टी में मिला शव
देर रात से गायब थी किशोरी:बताया जाता है सोनी के पिता अपनी बड़ी बेटी के घर दूसरे गांव गए हुए थे. घर पर उनकी पत्नी और दूसरी बेटी थी. इसी बीच रात खाना खाकर 16 वर्षीय सोनी अपनी मां के साथ सो गई. मां ने बताया कि जब रात एक बजे उसकी आंख खुली तो देखा कि बगल में सो रही बेटी गायब है. अगल-बगल काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चला, तो उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी. रात में परिजनों ने अपने माध्यम से काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला.
गोली मारकर की गई है हत्या: सुबह जब गांव के चरवाहे जानवर चराने बधार में पहुंचे तो देखा कि एक शव पड़ा हुआ है. नजदीक से देखने पर सोनी के रूप में शव की पहचान की गई. इसके बाद चरवाहों ने शोर मचाया. शव मिलने की चर्चा सुन किशोरी के परिजन बधार पहुंचे. वहां लाश देखते ही मां व अन्य परिजन चीत्कार कर उठे. मृतका के चाचा ने बताया कि हत्या का कारण उन्हें नहीं पता है, लेकिन गोली मारकर हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने एक गोली सीने में और दूसरी गोली पेट में मारी है.
अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज: इस संबंध में ओबरा थाना प्रभारी पंकज सैनी ने बताया कि हत्या की सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. गोली मारने के सवाल पर पंकज सैनी ने बताया कि गोली है या चाकू से मारा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
"हत्या की सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. गोली है या चाकू से मारा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है" - पंकज सैनी, थाना प्रभारी, ओबरा