औरंगाबाद:जिले के रफीगंज प्रखण्ड के कासमा थाना क्षेत्र में युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के शिमला गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य शांति देवी के 19 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार चौधरी के रूप में कई गई है. घटना के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटवाया.
पंचायत समिति सदस्य के बेटे की संदिग्ध मौत: मृतक के पिता सुदामा चौधरी ने बताया कि वह डेकोरेशन का काम करता था. रविवार की शाम साहोकर्मा ग्राम से डेकोरेशन का काम कर वापस घर में आया था. खाना खाकर गांव में ही नए मकान में सोने के लिए चला गया. सुबह जब वह घर नहीं पहुंचा तब वे लोग नए मकान पर देखने पहुंचे.
"लगभग 8 बजे सुबह में काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खोला. इसके बाद हम लोग सीढ़ी के माध्यम से चाहरदीवारी कूद कर अंदर गए, जहां वह मृत अवस्था में पाया गया."- सुदामा चौधरी, मृतक के पिता
लोगों ने किया सड़क जाम और हंगामा: घटना की सूचना कासमा थाने की पुलिस को दी गई. गले में निशान को देखकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. आक्रोशित लोगों ने शव को लेकर कासमा मदनपुर पथ को शिमला मोड़ के पास जाम कर दिया. परिजन वरीय पदाधिकारियों को मौके पर बुलाने और घटना की जांच कराने की मांग पर अड़े थे.
पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटा: घटना की सूचना पर सर्किल इंस्पेक्टर एमके चौधरी, कासमा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सलैया थाना के एसआई दयाशंकर चौधरी, एएसआई अमोद कुमार आदि दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. काफी समझाने के बाद लगभग 3 घंटे बाद ग्रामीणों ने पथ को खाली किया. सर्किल इंस्पेक्टर एमके चौधरी ने बताया कि इस मामले की कड़ाई से जांच की जा रही है.
"जल्द ही दोषियों का पता लगाया जाएगा. उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी."-एमके चौधरी,सर्किल इंस्पेक्टर
परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका: वहीं लोजपा रामविलास के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने कहा कि "शव देखने से प्रतीत होता है कि इसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है. हम प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई और मुआवजे की मांग करते हैं."