बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Aurangabad News: शादी के नाम पर 7 साल तक बनाया सम्बंध, कई बार कराया गर्भपात, अब शादी से मुकरा

बिहार के औरंगाबाद में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. युवती ने कहा कि कई बार उसका गर्भपात करा दिया गया है, अब युवक शादी से इंकार कर रहा है. इधर, युवक ने युवती पर सेक्सटॉर्शन का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 18, 2023, 5:28 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि युवक का उसके साथ 7 साल से संबंध थे. इस बीच उसका कई बार गर्भपात कराया गया. अब युवक शादी से इंकार कर रहा है. इसके बाद युवती औरंगाबाद एसपी के पास आवेदन लेकर पहुंची है. वहीं इस मामले में युवक ने युवती पर सेक्सटॉर्शन का आरोप लगाया है. कहा कि लड़की अब तक उससे लाखो रुपए एठ चुकी है.

यह भी पढ़ेंःAurangabad News: शादीशुदा महिला से प्यार करना पड़ा भारी, शादी के लिए अड़ी तो प्रेमी फूट फूटकर रोने लगा

औरंगाबाद शहर का मामलाः मामला औरंगाबाद शहर का बताया जा रहा है. युवती ने पार्षद पुत्र पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. युवक पहले से ही शादीशुदा है. युवती ने बताया कि युवक उसके साथ प्रेम विवाह कर चुका है. पिछले 7 वर्षों में कई बार गर्भपात भी करा चुका है. साल 2017 में जब वह नाबालिग थी तभी से युवक उसके साथ शारीरिक सम्बंध बना रहा है. जब वह गर्भवती हुई तो उसे जबर्दस्ती गर्भपात भी कराया गया. शादी के लिए दबाव बनाई तो मंदिर में शादी की.

''हमको पैसा और शादी का झांसा देकर हमको नाबालिग अवस्था से ही फंसा कर रखा था. 2020 में ही मेरे पेट में 2 महीने का बच्चा था. मैं बच्चा नहीं गिराना चाहती थी, लेकिन वो हॉस्पिटल ले जाकर बच्चा गिरवा दिया. मैने कोर्ट में शादी के लिए फाइल किया, लेकिन वो दो तारीख मिलने के बावजूद कोर्ट में नहीं आया. तब मैने उसके घर फोन किया और उसके भाई ने उल्टा मुझपर केस करने की धमकी दी.''-पीड़ित लड़की

कई बार कराया गर्भपातः युवती ने बताया कि उसने इस शादी को गुप्त रखने को कहा था. इस दौरान उसने उसका कई बार गर्भपात भी कराया. अब जब वह पूरी तरह से शादी करने और साथ रखने की बात से मुकरने लगा है. थक हारकर वह प्रशासन से मदद मांग रही है. इस सम्बंध में जब उसने 16 जून को महिला थाना में शिकायत की तो महिला थाना प्रभारी कुमकुम ने कोई कार्यवाही नहीं की. इससे आहत होकर उसने जिले की पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

हत्या की दी धमकीः युवती ने बताया कि उसने 27 मई को अपनी शादी के निबंधन के लिए रजिस्ट्रार को भी आवेदन दिया था, लेकिन तय तिथि को युवक नहीं पहुंचा. उसके बाद दोबारा 15 जून को पटना के निबंधन कार्यालय में शादी के लिए आवेदन दिया. युवक वहां भी नहीं पहुंचा. जब वह प्रेमी के पास फोन की तो उसका भाई फोन उठाया. गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

युवक ने लगाया साजिश करने का आरोपः इधर, युवक का कहना है कि उसकी शादी हो चुकी है और वह बाल बच्चेदार है. युवती उसे जबरन फंसाया रही है. यह सेक्सटॉर्शन का मामला है. उसका फेसबुक के माध्यम से किसी अन्य लड़की के साथ संपर्क हुआ था, जिसने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था. वह वीडियो कैसे इस लड़की के पास आई वह खुद हैरान है.

उसी वीडियो के माध्यम से यह लड़की उसे ब्लैकमेल कर रही है. अब तक वह इसके बैंक खाते में 1 लाख 40 हजार रुपए भेज चुका है. जब उसने पैसा भेजना बंद कर दिया तो उसे फंसाने की साजिश करने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details