औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है. जहां दिन दहाड़े एक सेवानिवृत्त सेना के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला कोइलवां और चनहट गांव के बीच मुख्य सड़क का है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बंगाली बिगहा गांव निवासी सुरेंद्र यादव के रूप में की गई है.
औरंगाबाद में गोली मारकर हत्या : 49 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी की गोली मारकर हत्या की गई. घटना शुक्रवार शाम की है. अपराधियों ने फौजी को कनपटी में गोली मारी. सूचना मिलने पर परिजन व पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. सेवानिवृत्त जवान को रात्रि में ही हसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने देखते ही फौजी को मृत घोषित कर दिया. मृतक के बाएं कान से खून बह रहा था.
पोस्टमॉर्टम कराकर शव सौंपा गया : मृतक सेवानिवृत्त जवान की पत्नी किशा देवी ने बताया कि उनके पति सुरेंद्र यादव सब्जी लेने कोइलवां बाजार गए हुए थे. जहां से वापस लौटने के क्रम में कोइलवां और चनहट गांव के मुख्य सड़क पर अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. मृतक के गले में गमछा का फंदा भी बंधा हुआ था. पुलिस ने शनिवार को मृत शरीर का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया.
''मामले की जांच की जा रही है. हर पहलु को खंगाला जा रहा है. जो भी अपराधी इसमें शामिल होंगे उनपर शिकंजा कसकर कठोर कार्रवाई की जाएगी.''- अजय शंकर, हसपुरा थानाध्यक्ष