औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में पुलिस टीम पर हमला किया गया. एक एएसआई समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना जिले के रिसियप थाना क्षेत्र के घेऊरा गांव की है. शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर माफिया ने हमला कर दिया गया. हालांकि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक माफिया को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक स्कॉर्पियो वाहन और 20 लीटर महुआ शराब को भी जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ेंःBuxar News: बक्सर में 72 घंटे अंदर दूसरी बार पुलिस पर हमला, शराबी को पकड़ने गई थी टीम
शराब की मिली थी सूचनाः घटना के संबंध में औरंगाबाद एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि रिसियप थाना को घेऊरा ग्राम में शराब उतरने की गुप्त सूचना मिली थी. ग्राम घेऊरा में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. सूचना पर एएसआई वाजिद आलम के नेतृत्व में छापामारी हेतु पुलिस ग्राम घेऊरा पहुंची. पुलिस आते देख व पकड़ाने के डर से वहां उपस्थित शराब माफियाओं के द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया, जिसमें एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर छापेमारी करने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान हमला कर दिया गया, जिसमें एक ASI समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक धंदेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही एक स्कॉर्पियो और शराब जब्त की गई है."-स्वप्ना गौतम मेश्राम, एसपी, औरंगाबाद
एक तस्कर गिरफ्तारः पुलिस पर हमला के बाद एसपी के निर्देश पर छापेमारी की गई, जिसमें एक शराब तस्कर सोनू पासवान को स्कॉर्पियो वाहन व 20 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. मामले में रिसियप थाना कांड संख्या 134/23 दर्ज कर अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापामारी जारी है. थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया कि पुलिस ने अवैध शराब के धंधेबाज को दबोचते की कोशिश की तो उसे छुड़ाने के लिए शराब माफियाओं ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया.
जख्मी पुलिस का चल रहा इलाजः एएसआई वाजिद आलम और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं. हमले में एएसआई का हाथ टूटा है. सिर में भी चोट है. हमले के बाद साथी पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए ऋषभ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर ले जाया गया था, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.