बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Aurangabad : स्वच्छता कर्मी चुनाव के दौरान गोलीबारी, एक महिला और मासूम समेत चार जख्मी - Aurangabad sanitation workers Recruitment

बिहार में बेरोजगारी का आलम यह है कि 15 सौ रुपये के स्वच्छता कर्मी की नियुक्ति (Sanitation Workers Recruitment In Aurangabad) को लेकर गोलीबारी हो गई. जिसमें एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए. यह नियुक्ति पंचायत द्वारा की जा रही थी.

स्वच्छता कर्मी चुनाव के दौरान गोलीबारी
स्वच्छता कर्मी चुनाव के दौरान गोलीबारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2023, 9:17 AM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद रफीगंज प्रखंड के पौथू थाना क्षेत्र के अचुकी गांव में पंचायत द्वारा स्वच्छता कर्मी का चुनाव किया जाना था. जिसके लिए बैठक हो रही थी. इसी दौरान स्थानीय गिरजेश शर्मा और राकेश शर्मा ने गोली चला दी. इस घटना में 1 महिला और मासूम सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायलहो गए. घायलों में गांव के ही प्रमोद शर्मा की 50 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी, 26 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार, 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और अंकित के 5 वर्षीय पुत्र सार्थक कुमार शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंःचुनावी रंजिश में मारपीट और फायरिंग, 12 लोग घायल

स्वास्थ्य कर्मियों के चुनाव में फायरिंगः ग्रामीणों ने बताया कि गांव के विद्यालय में स्वास्थ्य कर्मियों का चुनाव होने वाला था. जिसमें उसी गांव के गिरजेश शर्मा और राकेश शर्मा द्वारा वोट देने को लेकर लोगों में दबाव बनाया जा रहा था. वे लोगों को कह रहे थे कि मुखिया के चुनाव में तुम लोगों ने वोट नहीं किया था, यदि स्वच्छताकर्मी के चुनाव में वोट नहीं दिया तो किसी भी हाल में जाने नहीं देंगे.

घटना में घायल युवक

4 लोग बुरी तरह जख्मीःइसी बात को लेकर अंकित और उसके परिजनों में विवाद हो गया. तभी गिरजेश शर्मा ने पिस्टल से छह-सात राउंड गोलियां चला दीं. जिसमें 4 लोग जख्मी हो गए. घटना में बीच बचाव करने पहुंची अंकित की मां निर्मला पर राकेश शर्मा ने लाठी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना में अंकित को गर्दन में गोली लगी जबकि नीतीश को कमर में और 5 वर्षीय मासूम सार्थक को सीने में लगी है.

सभी घायल हायर सेंटर रेफरः घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पौथु थाना प्रभारी चन्द्रशेखर कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खां ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. सभी घायलों के इलाज पर ध्यान दिया जा रहा है.

"पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है. स्वच्छताकर्मी के चुनाव के दौरान दो पक्षों में विवाद और उसी में फायरिंग की गई है. अभी माहौल शांत है कोई तनाव की बात नहीं है"-मो. अमानुल्लाह खां, सदर एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details