औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में इन दिनों शराबियों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि उत्पाद विभाग की टीम पर भी हमला कर दिया. ताजा मामला जिले के नबीनगर प्रखंड के पिछुलिया चेक पोस्ट की है. जहां झारखंड से शराब पीकर लौट रहे शराबियों को पकड़ने का उत्पाद विभाग का प्रयास महंगा पड़ा. उन्हें शराबियों ने बुरी तरीके से पिटाई कर दी. इस हमले के बाद एक शराबी को जबरन छुड़ा लिया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है. घायल पुलिसकर्मी का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम पर हमला, एक दारोगा गंभीर रूप से घायल
औरंगाबाद में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला:बताया जाता है कि पिछुलिया चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की पुलिस ब्रेथ एनालाइजर मशीन से झारखंड की ओर से आने वाले लोगों की जांच कर रही थी. जांच के दौरान ही एक व्यक्ति के शराब पीने की पुष्टि हुई. शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद टीम ने शराबी को पकड़कर पुलिस वाहन में बैठा लिया. तभी शराबी के साथ रहे बाइक सवार अन्य युवकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया और शराबी को जबरन छुड़ा लिया. टंडवाथाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. वहीं10 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.
घायल पुलिसकर्मियों का चल रहा इलाज: पुलिसकर्मी के घायल होने के बाद उसके साथी पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए कुटुम्बा रेफरल अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल पुलिसकर्मी कपिलदेव यादव देव थाना क्षेत्र के अदरी गांव का निवासी है. उसने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम पिछुलिया चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान 4-5 की संख्या में बाइक सवार कुछ युवक आए और हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया.
"टंडवाथाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें सिमरी गांव के बिजेंद्र सिंह, विकास सिंह और संजय पासवान को नामजद आरोपी बनाया है. वहीं 10 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ भी लिया है. जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है."- कृष्णनंदन कुमार, उत्पाद एसआई, औरंगाबाद