बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Aurangabad News : अपहरण कर हत्या के मामले का आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी - ईटीवी भारत न्यूज

औरंगाबाद में हत्या और अपहरण मामले में आरोपी एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति पर एक युवक का अपहरण कर हत्या कर देने का आरोप लगा है. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबाद में हत्या का आरोपी गिरफ्तार
औरंगाबाद में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 10:46 PM IST

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में युवक के अपहरण और गोली मारकर हत्या मामले में फरार अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. उसे नबीनगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि आरोपी ने एक युवक को टंडवा थाना क्षेत्र के दुआरी ग्राम ले जाकर हत्या कर दी थी. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के दुआरी गांव निवासी दीपक कुमार सिंह के रूप में की गई है. इस हत्याकांड के अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें :Vaishali Crime: वैशाली में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

अपहरण करने के बाद की थी हत्या : पुलिस के अनुसार 31 मई 2023 की रात में सोनवर्षा गांव में केदार यादव के पुत्र डब्लू यादव की आरोपियों ने गोली मारकर छोड़ दिया था. उसे छह गोली मारी गई थी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. डब्लू यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस घटना के संदर्भ में मृतक के पिता केदार यादव के लिखित आवेदन के आधार पर हत्याकांड का मुकदमा दर्ज करवाया गया था.

अन्य आरोपियों के लिए चल रही छापेमारी : इस मामले में महुआ धाम गांव निवासी धनंजय सिंह, टंडवा थाना क्षेत्र के दुआरी गांव निवासी दीपक कुमार सिंह सहित दो अन्य अभियुक्तों एवं 4-5 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस सम्बंध में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ मोहम्मद अमानुल्लाह खां ने बताया कि हत्याकांड के प्राथमिकी एवं अप्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे के नेतृत्व में लागतार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही थी.

"एक हत्यारोपी दीपक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वह जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल था. पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपराध स्वीकार किया है. वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है."-मो. अमानुल्लाह खां, एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details