औरंगाबाद:भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के सक्रिय नक्सली लोहड़ी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह गिरफ्तारी जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ 153 बटालियन के संयुक्त छापेमारी में किया गया. ढिबरा थाना क्षेत्र अंर्तगत तेंन्दुई गांव से यह गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार नक्सली बिहार-झारखंड सहीत कई मामलों में पुलिस के रडार पर था .
भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन का सक्रिय नक्सली गिरफ्तार, विगत दिनों पहले हुई थी सुरक्षाबल के साथ मुठभेड़ - बटाने नदी पर निर्माणाधीन पुल
गिरफ्तार नक्सली लेवी वसूल नक्सली कमांडरों तक पहुंचाने और आमलोगों में नक्सलियों का भय फैलाता था. इसकी तलाश पुलिस को पहले से थी. यह अपने जिला के अलावा पलामू के कुछ नक्सली कांडों में शामिल रहा है.
विगत दिन पहले हुई थी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़
गिरफ्तार नक्सली जिले के विगत दिन पहले बटाने नदी पर निर्माणाधीन पुल उड़ाने पहुंचे थे. जिसमें नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के बाद नक्सली तीन बाइक छोड़ फरार हो गए थे.पुलिस ने नक्सलियों की बाइक को बरामद किया था.इस कांड में गिरफ्तार नक्सली लोहड़ी भी शामिल था.
आमलोगों में नक्सलियों का भय फैलाता था
इस मामले पर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली लेवी वसूल नक्सली कमांडरों तक पहुंचाने और आमलोगों में नक्सलियों का भय फैलाता था.इसकी तलाश पुलिस को पहले से थी. यह अपने जिला के अलावा पलामू के कुछ नक्सली कांडों में शामिल रहा है. गिरफ्तारी नहीं होने पर .यह किसी बड़े नक्सली कांड को अंजाम देने के फिराक में था .