बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च - 21 दिसंबर की घटना

भाकपा माले के नेताओं ने डीजीपी और मुख्यमंत्री को कहा है कि 21 दिसंबर की घटना की न्यायिक जांच करवाएं. नेताओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस की कार्रवाई एकतरफा थी और निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया है.

aurangabad
प्रतिवाद मार्च

By

Published : Jan 11, 2020, 12:37 PM IST

औरंगाबाद:जिले में 21 दिसंबर को हुए पुलिस की कार्रवाई के विरोध में भाकपा माले की राज्य कमेटी ने प्रतिवाद मार्च निकाला. ये मार्च गांधी मैदान से चलकर रमेश चौक तक पहुंचा. जहां भाकपा माले के सदस्यों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही निर्दोष लोगों को जेल से रिहा करने की मांग की.

बता दें कि 21 दिसंबर को राजद के बिहार बंद के बाद हुए पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने अल्पसंख्यक मोहल्लों में घुसकर सड़कों पर खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त किया था. साथ ही घरों से घुसकर 39 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. इसी के विरोध में माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला है.

भाकपा माले के सदस्यों ने प्रतिवाद मार्च निकाला

'निर्दोषों को भेजा गया जेल'
भाकपा माले के नेताओं ने डीजीपी और मुख्यमंत्री को कहा है कि 21 दिसंबर की घटना की न्यायिक जांच करवाएं. माले के नेताओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस की कार्रवाई एकतरफा थी और निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया है. राज्य समिति के सदस्यों ने कहा है कि सरकार व्यवस्था विरोधी हो गई है और लोगों के संवैधानिक अधिकारों को कुचल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details