औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर में भाकपा माले के भखरुआं पटना रोड स्थित पार्टी कार्यालय में कोविड महामारी के दौरान राज्य और केंद्र सरकार की विफलता के खिलाफ विरोध दिवस मनाया गया. भाकपा माले ने विरोध दिवस के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त करने, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी को गिरफ्तार करने और पप्पू यादव को रिहा करने की मांग की.
ये भी पढ़ें : औरंगाबाद: एक साल से फरार झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, प्रसव के दौरान महिला की हुई थी मौत
ऑनलाइन बाध्यता खत्म करने की मांग
इसके अलावा भाकपा माले ने कोविड को लेकर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण में ऑनलाइन प्रणाली की बाध्यता को खत्म करने व सबके लिये टीका का प्रावधान कराने की मांग की. साथ में सभी पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्रों, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों को चालू कराकर पंचायत स्तर तक जांच व टीकाकरण केंद्रों का विस्तार किया जायें.