औरंगाबाद: सीएए और एनआरसी के खिलाफ 'जन गण मन यात्रा' के तहत सीपीआई नेता कन्हैया कुमार बुधवार को औरंगाबाद पहुंचे. गांधी मैदान में उन्होंने सीएए और एनआरसी को खिलाफ सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
कन्हैया कुमार ने नरेंद्र मोदी की सरकार को जन विरोधी सरकार बताया. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश को जोड़ने वाला नहीं बल्कि तोड़ने वाला कानून है. इस दौरान कन्हैया ने केंद्र सरकार के कई अन्य फैसलों पर भी खुलकर विरोध जताया.