औरंगाबाद:कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जहां कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. वहीं, उपविकास आयुक्त अंशुल कुमार ने डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में समीक्षा बैठक की.
ये भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्सीजन सहित कई सुविधाएं
बता दें कि डीएम सौरभ जोरवाल ने राम लखन सिंह यादव कॉलेज औरंगाबाद में बनाए गए 50 बेड के नए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य विभागकी ओर से बेड लगाए गए हैं. कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य, मनोज कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक राय और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डॉक्टरों और स्टॉफ की उपस्थिति को लेकर चर्चा
हालांंकि उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने समीक्षा बैठक में डॉक्टरों और अन्य स्टॉफों की उपस्थिति को लेकर चर्चा की. वहीं, नोडल पदाधिकारी ने कोविड हेल्थ सेंटर पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं और मरीजों के इलाज के संबंध में जानकारी दी. इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली, नोडल पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, डीपीएम स्वास्थ्य मनोज कुमार, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण आलोक कुमार और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.