बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में ऑनर किलिंग: प्रेमी-प्रेमिका की चाकू गोदकर हत्या, एक ही चिता पर शव रखकर लगाई आग - औरंगाबाद में प्रेमिका के परिजनों ने की प्रेमी प्रेमिका की हत्या

प्रेमी के घर पहुंची एक युवती के पीछे अचानक उसके परिजन भी प्रेमी के घर पहुंच गए. युवती के परिजनों ने युवती से घर चलने को कहा. वहीं युवती द्वारा घर जाने से मना करने पर युवती के भाई ने बेरहमी से युवती और उसके प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Aug 8, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 8:53 PM IST

औरंगाबाद:जिले में शनिवार को ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खान कपसिया गांव का है. जहां ऑनर किलिंग में युवक-युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार प्रेमी के घर पहुंची एक युवती के पीछे अचानक उसके परिजन भी प्रेमी के घर पहुंच गए. युवती के परिजनों ने युवती से घर चलने को कहा. वहीं युवती द्वारा घर जाने से मना करने पर युवती के भाई ने बेरहमी से युवती और उसके प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

मृतक युवक नीरज कुमार और युवती अमृता कुमारी का अधजला शव पुलिस ने श्मशान घाट से बरामद किया है. दोनों की हत्या युवती के भाई, पिता और अन्य परिजनों ने मिलकर युवक के घर में ही कर दी. हत्या के बाद अमृता के परिजन दाेनों का शव एक ही चिता पर जला रहे थे. तभी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने दाेनों युवक-युवती का अधजला शव बरामद किया है. वहीं युवती के परिजन घर छोड़कर फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा. इसके बाद में जिला मुख्यालय से एसडीपीओ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. तब जाकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा जा सका. औरंगाबाद एसपी पंकज कुमार ने बताया कि ऑनर किलिंग मामले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. साथ ही चार-पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details