बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद के पुलिस लाइन में दारोगा दंपत्ति सहित 19 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव - विधि व्यवस्था प्रभारी

एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि पुलिस लाइन में विधि व्यवस्था प्रभारी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनके साथ उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी की भी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Jun 11, 2020, 11:39 PM IST

औरंगाबाद : जिले में कोविड-19 संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए है. जिससे जिले में अब संक्रमितओं की संख्या 114 हो गई है. जिसमें 11 पुलिसकर्मी समेत 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. वहीं, 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

दारोगा परिवार की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
गौरतलब है कि पुलिस लाइन के सभी पुलिसकर्मियों को आइसोलेशन सेंटर में भेजा जा रहा है. पुलिस लाइन में रहने वाले दारोगा दंपत्ति और उनका परिवार, एक बेटा और एक बेटी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं दाउदनगर प्रखंड के 4, देव प्रखंड के 2, ओबरा प्रखंड के 2 लोग जिनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. यह दोनों राजस्थान से आए हुए थे.

दीपक बरनवाल, एसपी

कोविड-19 संक्रमण के कारण हुई थी मौत
एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि पुलिस लाइन में विधि व्यवस्था प्रभारी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनके साथ उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी की भी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं उन्होंने कहा कि 6 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जांच में 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 2 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

एसपी ने कहा कि पूर्व में 58 वर्षीय दारोगा वीरेंद्र तिवारी की कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि मृतक दरोगा के संपर्क में हसपुरा के चौकीदार और उनका बेटा शामिल था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, उन्होंने बताया कि अभी तक 80 पुलिसकर्मियों का जांच सैंपल भेजा गया था. जिसमें 34 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, बाकी रिपोर्ट का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details