औरंगाबाद: जिला सदर अस्पताल में आज से कोरोना वैक्सीनेशनकी शुरुआत कर दी गयी है. जिला मुख्यालय का यह तीसरा केंद्र होगा जहां कोरोना का टीका लगाया जायेगा. फिलहाल फ्रंटलाइन वर्कर्स को यहां टीका लगाया जायेगा और साथ ही रजिस्ट्रेशन की भी यहां व्यवस्था की गई है.
कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत यह भी पढ़ें -राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने पत्नी के साथ लिया कोरोना टीका
गौरतलब है कि फ्रंट लाइनरों के कोविड-19 वैक्सीनशन के पहले चरण के बाद एक मार्च से 60 वर्ष से ऊपर और 45 से 59 वर्ष के वैसे लोग जो किसी बीमारी से ग्रसित है उनके लिए टीकाकरणकी शुरुआत हो चुकी है. वैक्सीनेशन को लेकर आज सदर अस्पताल के पुनर्वास केंद्र में तीसरा केंद्र शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें -मसौढ़ी PHC में हुई कोरोना टीकाकरण की शुरुआत, 8 डॉक्टरों समेत 70 कर्मियों को लगी वैक्सीन
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. लालदेव सिंह ने बताया कि आज से फ्रंटलाइनरों के अलावे 60 वर्ष से ऊपर और 45 से 59 वर्ष के लोगों को यहां से रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन का कार्य एक साथ किया जाएगा और यह लगातार जारी रहेगा.