औरंगाबादः जिले के हसपुरा क्वारंटीन सेंटर में पदस्थापित दारोगा वीरेंद्र तिवारी की मौत के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. पुलिस लाइन में आठ सौ पुलिसकर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की कोरोना जांच और थर्मल स्क्रिनिंग की जा रही है.
दारोगा की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पुलिस लाइन में हड़कंप - औरंगाबाद में कोरोना
स्वास्थ्य प्रबंधक डॉक्टर रवि प्रकाश ने बताया कि अभी तक ढाई सौ पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की गई है. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रिनिंग भी की जा रही है.
क्वारंटीन सेंटर में कर रहे थे ड्यूटी
गौरतलब है कि बक्सर निवासी वीरेंद्र तिवारी खुदवां थाने में बतौर एसआई पदस्थापित थे और हसपुरा के क्वारंटीन सेंटर में ड्यूटी कर रहे थे. उनकी तबीयत बिगड़ने से अचानक मौत हो गई थी. मौत के बाद उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट आई. जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए.
पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच
स्वास्थ्य प्रबंधक डॉक्टर रवि प्रकाश ने बताया कि अभी तक ढाई सौ पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की गई है. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रिनिंग भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि दारोगा के संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मी और डॉक्टर को क्वारंटीन कर दिया गया है.