बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद : 8 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, प्रशासन ने ली राहत की सांस - मगध मेडिकल कॉलेज

औरंगाबाद में एक-एक करके कुल 13 मरीज कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके कारण जिला ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन में तब्दील हो गया था. आब यहां 8 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

corona
corona

By

Published : May 4, 2020, 11:37 PM IST

औरंगाबाद: जिले में सोमवार का दिन राहत भरा रहा. कुल 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की फिर से सैंपल जांच के बाद इनमें से 8 मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. इस तरह अब जिले में कुल 5 ही मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित बचे हैं.

ऑरेंज जॉन में पहुंचा औरंगाबाद

बिहार में ग्रीन जोन के रूप में औरंगाबाद को उपलब्धि मिली, लेकिन अचानक से कोरोना पॉजिटिव मरीज एक-एक करके बढ़ने लगे और कुल मिलाकर जिले में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए. इसके बाद जिले को ग्रीन जोन से हटाकर ऑरेंज जोन में डाल दिया गया.

जिले में सिर्फ 4 मरीज

जिला जनसंपर्क अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि देर शाम एक-एक करके 8 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. इनमें से 2 मरीज मगध मेडिकल कॉलेज, एक मरीज आईजीएमएस पटना और बाकी के औरंगाबाद शहर में हैं. उन्होंने कहा कि शेष पांच बचे कोरोना वायरस पीड़ितों में से एक को पटना भेजा गया है, क्योंकि वह कैंसर से पीड़ित है. शेष 4 को औरंगाबाद में ही आइसोलेशन में रखा गया है. पांच दिन के बाद दोबारा इनका सैंपल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.

लोगों ने ली राहत की सांस

औरंगाबाद जिले में लगातार नए नए क्षेत्रों से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए लोगों में मायूसी छा रही थी, लेकिन पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की खबर निश्चित ही राहत भरी है और लोगों को आशा की नई किरण दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details