औरंगाबादःपुलिस लाइन में एक दिन बाद ही 4 अन्य लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कुल कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. जिले में अब कुल 118 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.
औरंगाबाद जिले में बाहर से आए मजदूरों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद अब ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों में भी कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने लगे हैं. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि पुलिस लाइन के संदिग्ध पुलिसकर्मियों के 38 रिजल्ट आ गए हैं. इसमें 15 संक्रमित हैं और 23 की रिपोर्ट नेगेटिव है. इसमें से चार एक ही परिवार के हैं. बाकी सब अलग-अलग लोग हैं.
35 रिपोर्ट अभी भी पेंडिंग
एसपी ने बताया कि इसके अलावा 35 रिपोर्ट अभी भी पेंडिंग है. रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है संख्या बढ़ भी सकती है. उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में कई बैरक को कंटेंनमेंट जोन के रूप में चिन्हित कर दिया गया है. वहीं, कई बैरक ऐसे हैं जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है. इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में वैसे लोगों को रखा जाएगा जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्हें भी आम लोगों से 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा. जिसके लिए आइसोलेशन बैरक में उनके रहने की व्यवस्था की गई है.