बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः बिहार पुलिस के 15 जवान कोरोना संक्रमित, कई बैरक कंटेनमेंट जोन घोषित - Police Barrack Content Zone declared

बिहार पुलिस के 15 जवानों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद पुलिस लाइन के कुछ एरिया को कंटेनमेंट जोन और कुछ क्षेत्रों को क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है.

SP
SP

By

Published : Jun 13, 2020, 1:12 PM IST

औरंगाबादःपुलिस लाइन में एक दिन बाद ही 4 अन्य लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कुल कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. जिले में अब कुल 118 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.

औरंगाबाद जिले में बाहर से आए मजदूरों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद अब ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों में भी कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने लगे हैं. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि पुलिस लाइन के संदिग्ध पुलिसकर्मियों के 38 रिजल्ट आ गए हैं. इसमें 15 संक्रमित हैं और 23 की रिपोर्ट नेगेटिव है. इसमें से चार एक ही परिवार के हैं. बाकी सब अलग-अलग लोग हैं.

बयान देते एसपी एसपी दीपक वर्णवाल

35 रिपोर्ट अभी भी पेंडिंग
एसपी ने बताया कि इसके अलावा 35 रिपोर्ट अभी भी पेंडिंग है. रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है संख्या बढ़ भी सकती है. उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में कई बैरक को कंटेंनमेंट जोन के रूप में चिन्हित कर दिया गया है. वहीं, कई बैरक ऐसे हैं जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है. इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में वैसे लोगों को रखा जाएगा जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्हें भी आम लोगों से 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा. जिसके लिए आइसोलेशन बैरक में उनके रहने की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ेंःयहां पढ़ें देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

जिले में कुल 118 पॉजिटिव मरीज
पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में जो लोग आए हैं, उन सब को चिन्हित किया जा रहा है. उन्हें 14 दिनों के लिए अलग किया जा रहा है. इसके अलावा पॉजिटिव मरीजों को भी अलग-अलग क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिले में कुल 118 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं. जिनमें से 63 ठीक हो चुके हैं जबकि एक कि मौत हुई है.

एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. लोगों को बिल्कुल संभल कर रहने की जरूरत है. लोग एक दूसरे के संपर्क में जब भी आएं, चेहरे पर मास्क लगाए रहें और सैनिटाइजर या साबुन का प्रयोग करते रहें. इसके अलावा ज्यादा जरूरी हो तब ही घर से बाहर निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details