औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में समाज सुधार अभियानके तहत सीएम नीतीश कुमार (Samaj Sudhar Abhiyan In Aurangabad) 4 जनवरी को औरंगाबाद आएंगे. उनके आगमन को लेकर तैयारी की जा रही है. हालांकि जिले में कोरोना के 5 केस मिलने के बावजूद सीएम का कार्यक्रम यहां हो रहा है. इसी तैयारी में लगे अधिकारी ही कोरोना गाइलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : औरंगाबाद में समाज सुधार यात्रा, CM की सुरक्षा के लिए STF, CRPF सहित स्पेशल महिला कमांडों की तैनाती
जिले में कोरोना पॉजिटिव 5 केस ( Five Corona Positive Case In Aurangabad ) मिलने के बाद हड़कंप हैं. वहीं, ऐसे में कोरोना साये के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान का कार्यक्रम यहां होने जा रहा है. जिले के पुलिस लाइन में समाज सुधार अभियान सह जीविका दीदी संवाद कार्यक्रम में तैयारी में लगे अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी कोरोना गाइडलाइन भूल गए हैं. न ही किसी अधिकारी के चेहरे पर मास्क नहीं दिखा. नहीं सोशल डिस्टेंस का ख्याल किया जा रहा है. इसके पूर्व गया में समाज सुधार यात्रा कोरोना बढ़ने के कारण स्थगित कर दी गई थी. गया जिले में अभी कुल 277 एक्टिव केस हैं, वहीं औरंगाबाद जिले में 5 एक्टिव केस है.
वहीं, औरंगाबाद जिले के डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि पूरे देश में ओमीक्रॉन खतरे को देखते हुए पूरी व्यवस्था कर ली गई है. पूरे जिले में तीन ऑक्सीजन प्लांट चालू है. पूरे जिले में 82 प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है. आज से 15 से से 18 साल को बच्चों का टीकाकरण शुरुआत की गई है. वहीं, 10 जनवरी से फ्रंटलाइन बूस्टर डोज की शुरुआत की जाएगी. अभी जिले में 5 एक्टिव केस हैं. उन्होंने बताया कि लगातार जिले में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है . ने वाले समय में हम पूरी तरह तैयार हैं.
बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 4 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री का समाज सुधार अभियान कार्यक्रम पुलिस लाइन में है. औरंगाबाद जिले के पुलिस लाइन स्थित जीविका दीदी संवाद समाज सुधार यात्रा को लेकर पुलिस कड़ी सुरक्षा की बंदोबस्त कर रही है. पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वे गया प्रमंडल के पांच जिला गया, जहानाबाद, नवादा, अरवल, औरंगाबाद में चला जा रहे विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. वहीं जीविका दीदियों से भी संवाद करेंगे.
ये भी पढ़ें-उपमुख्यमंत्री से अमीर हैं भाजपा कोटे के ज्यादातर मंत्री, जानें किसकी कितनी है संपत्ति
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP