पटना : प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए-नए लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. औरंगाबाद में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके साथ ही मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 306 हो गई.
ताजा मामले में बराटपुर, गोह और शाहपुर के 2-2, जबकी दाउदनगर, क्लब रोड, सत्येंद्र नगर, कर्मा रोड और रफीगंज के 1-1 मरीज शामिल हैं.
96 एक्टिव केस
राहत भरी खबर यह है कि 306 संक्रमितों में से इलाज के बाद 210 मरीज स्वस्थ भी हुए है. फिलहाल 96 ऐक्टिव केस हैं. जिनका डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है.
मधुबनी में 16 नए मामले
वहीं, मधुबनी में 16 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 497 हो गई है. नए मामलों में सदर और कलुआही प्रखंड के 4-4, डुमरिया प्रखंड के 3, रहिका, लदनिया, पंडौल, राजनगर और हरलाखी प्रखंड के 1-1 मरीज शामिल हैं.
मोतिहारी में ट्रू नेट मशीन से जांच
वहीं, मोतिहारी में ट्रू नेट मशीन से हुई जांच में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल सभी को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया जा रहा है. जहां उनके स्वाब का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा.
ट्रू नेट मशीन से हुई जांच में संदिग्ध पाए गए लोगों में 6 सदर प्रखंड, 2 मधुबन और 1 रक्सौल के रहने वाले हैं.
जिले में कुल 272 मामले
बता दें कि जिले में कोरोना के कुल 272 मरीज सामने आए हैं. जिसमें 266 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं, 6 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है. फिलहाल 57 एक्टिव केस हैं.