बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: कोरोना को लेकर DM ऑफिस में बना कंट्रोल रूम, पहले दिन 150 शिकायतें दर्ज - लॉकडाउन

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाया. जिसका फोन नंबर 06186-223167, 222971, 22972, 222973, 222974 टोल फ्री नंबर -104 है. लोग इस पर फोन कर किसी तरह की परेशानी होने पर वो मदद ले सकते हैं. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सतर्कता बरतते हुए इस कंट्रोल रूम की शुरुआत की है.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Apr 2, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 9:09 PM IST

औरंगाबाद: जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर डीएम ऑफिस में केद्रीयकृत कंट्रोल रूम की स्थापना कर नंबर जारी किया है. जिसका नंबर 06186-223167, 222971, 22972, 222973, 222974 टोल फ्री नंबर -104 है. पहले दिन ही लगभग 150 शिकायतें दर्ज की गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

बता दें कि कंट्रोल रूम में फोन कर समस्या की जानकारी दे सकते हैं. वहीं, फोन करने वालों को सलाह दी गई. बताया जा रहा है कि फोन करने वाले ज्यादातर लोगों ने बाहर से पहुंचने वाले लोगों के बारे में जानकारी दी. किसी ने दिल्ली से तो किसी ने गुजरात से लोगों के पहुंचाने के बारे में बताया.

कोरोना वायरस को लेकर डीएम ऑफिस में केद्रीयकृत कंट्रोल रूम की स्थापना

लोगों के सहूलियत के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम
जिला के कंट्रोल प्रभारी मणिकांत ने कहा कि कंट्रोल रूम का नंबर लोगों की सहूलियत के लिए जारी किया गया है. लोगों की किसी तरह की परेशानी होने पर वो मदद ले सकते हैं. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सतर्कता बरतते हुए इस कंट्रोल रूम की शुरुआत की है. सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मदद के लिए तत्पर हैं. उनके नेतृत्व में भी टीम बनी है.

Last Updated : Apr 2, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details