बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस विधायक ने जताई खुशी, कहा- बिहार विधानसभा 2020 का रास्ता तय - सीएए और एनआरसी

कांग्रेसी विधायक आनंद शंकर सिंह ने ईटीवी भारत से खास से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड में महागठबंधन की जीत ने बिहार विधानसभा 2020 का रास्ता तय कर दिया है.

aurangabad
जश्न

By

Published : Dec 24, 2019, 9:28 AM IST

औरंगाबाद: झारखंड चुनाव में महागठबंधन की जीत के बाद औरंगाबाद में भी जश्न का माहौल है. यूपी प्रभारी सह कांग्रेसी विधायक आनंद शंकर सिंह के आवासीय कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झारखंड में महागठबंधन की जीत पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

कांग्रेस विधायक ने जताई खुशी
कांग्रेस विधायक ने इस मौके पर ईटीवी भारत से खास से बातचीत करते हुए झारखंड में हुई जीत की खुशी जताई. उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की जीत ने बिहार विधानसभा 2020 का रास्ता तय कर दिया है. उन्होंंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों से देश के आर्थिक हालात बिगड़े हैं. देश में महंगाई बढ़ी, कल कारखाने बंद हुए, कई लोग की नौकरी से निकाले गए. देशवासियों को बेहतर रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था की जरूरत है.

कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह से खास बातचीत

पीएम मोदी पर कसा तंज
कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सीएए और एनआरसी के मुद्दों को लागू कर लोगों को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ चुनाव के समय ही ऐसे मुद्दे लाकर जनता से अपनी नाकामयाबी छुपाने का काम करते हैं. इसबार झारखंड की जनता उनके छल को समझ गई है, जिसका नतीजा सामने है. आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी उन्हें हार का ही सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें-कटिहार: अधिकारियों की मनमानी से परेशान शिक्षक अनिश्चितकालीन धरने पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details