औरंगाबाद:जिले के कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सोमवार को सीजेएम कोर्ट में हाजिर हुए. छिनतई और जान से मारने की धमकी देने के मामले में उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी. पार्टी के कार्यकर्ता ने ही उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया था.
औरंगाबाद: कांग्रेस MLA आनंद शंकर को मिली सीजेएम कोर्ट से जमानत - विधायक के खिलाफ केस
कांग्रेस कार्यकर्ता सल्लू खान ने नगर थाना में विधायक आनंद शंकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. विधायक पर 5 हजार रुपये की छिनतई और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा था.
बताया जाता है कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सल्लू खान ने नगर थाना में विधायक आनंद शंकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में विधायक ने कोर्ट से जमानत दिए जाने की अपील की. अदालत ने 10 हजार के मुचलके पर उन्हें छोड़ दिया गया है.
छिनतई और जान से मारने की धमकी का आरोप
औरंगाबाद के कांग्रेस से जुड़े सल्लू खान नाम के एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने विधायक पर 5 हजार रुपये की छिनतई और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. जमानत मिलने के बाद विधायक ने राहत की सांस ली है.