औरंगाबाद: कांग्रेस नेता प्रमोद सिंह ने पुलिसिया कार्रवाई पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पुलिस संविधान में दिए गए आम आदमी के मौलिक अधिकारों का हनन करने पर आमादा है, और बेवजह लोगों को परेशान कर रही है. बता दें कि मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज टंडवा ईंट व्यवसायी मोहम्मद मुर्तजा हत्याकांड में कुछ लोगों ने एनएच जाम किया था. मामले में 13 लोगों को नामजद और 150 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
आम आदमी के मौलिक अधिकारों का हनन करने पर आमादा पुलिस- प्रमोद सिंह - Pradeep Kumar
कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार सिंह ने पुलिसिया कार्रवाई पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पुलिस बेवजह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर उनकी स्वतंत्रता का हनन कर रही है.
पुलिसिया कार्रवाई पर जमकर निशाना
कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार सिंह ने पुलिसिया कार्रवाई पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पुलिस बेवजह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर उनकी स्वतंत्रता हनन कर रही है. मदनपुर में ईट व्यवसायिक मोहम्मद मुर्तजा की हत्या के बाद जब वे परिजनों से मिलने उनके घर जा रहे थे, तो आक्रोशित लोगों ने उन्हें घेर लिया. जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने लोगों का साथ दिया और शिवगंज के में कुछ देर के लिए एनएच 2 सड़क जाम हुआ था. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस जाम के दौरान कहीं कोई हिंसक वारदात नहीं हुई.
एसआईटी गठन की मांग दोहराई
कांग्रेस नेता ने कहा कि जाम के दौरान एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार और एसडीपीओ अनूप कुमार के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत भी हुई. इस मामले में एसआईटी गठन की मांग की गई. हमने पुलिस का पूरा सहयोग किया. उसके बाद भी तानाशाही रवैया अपनाते हुए पुलिस ने एक खास जाति को टारगेट कर 13 लोगों को सड़क जाम में और 150 अज्ञात लोगों को इस मामले में नामजद अभियुक्त बना दिया है.सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं. ऐसा करने से प्रमोद सिंह डरने वाला नहीं है.