बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: NPGC में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत युवक कई दिनों से लापता, जांच में जुटी पुलिस - एनपीजीसी से कंप्यूटर ऑपरेटर लापता

एनपीजीसी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत युवक मनोज कुमार कई दिनों से लापता है. इसकी सूचना युवक के परिजनों ने नरारी थाने को दी. पुलिस इस मामले की जांच करने के साथ ही युवक की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.

computer operator of NPGC missing for several days in aurangabad
computer operator of NPGC missing for several days in aurangabad

By

Published : Feb 8, 2021, 7:25 PM IST

औरंगाबाद:जिले के नबीनगर स्थित बिजली परियोजना एनपीजीसी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत युवक मनोज कुमार कई दिनों से लापता है. हालांकि उसकी बाइक, गेट पास, चश्मा और लंच बॉक्स परियोजना परिसर में ही मिला है. युवक पलामू जिले के शेखोबीघा गांव का रहने वाला है.

बताया जा रहा है कि युवक के गायब रहने की वजह से उसके परिजन यहां खोजनबीन के लिए पहुंचे हुए थे. परिजनों ने संबंधित स्टोर इंचार्ज पर उसे गायब करने का आरोप लगाया है. साथ ही नरारी थाना में इसकी लिखित सूचना दी.

लापता कार्मचारी

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर बोले CM नीतीश- बिहार में कोई मुद्दा नहीं, कुछ अन्य राज्यों में भ्रम की स्थिति

पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस युवक की छानबीन में जुट गई है. लेकिन गायब युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. इस मामले को लेकर एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि बिजली परियोजना कंप्यूटर ऑपरेटर के लापता होने का मामला थाना में दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उसकी बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details