बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: NPGC से लापता कंप्यूटर ऑपरेटर बरामद, कर्जदारों से परेशान होकर भागा था दिल्ली

औरंगाबाद में एनपीजीसी से लापता कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज दिल्ली से बरामद किया गया है. वह काफी कर्ज में दबा था. इस कारण से वह दिल्ली भाग गया था.

गायब मनोज दिल्ली से बरामद
गायब मनोज दिल्ली से बरामद

By

Published : Feb 10, 2021, 7:28 PM IST

औरंगाबादः औरंगाबाद के नबीनगर स्थित बिजली-परियोजना एनपीजीसी में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज के लापता होने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक मनोज कुमार बीते शनिवार से लापता था. परियोजना परिसर से लापता युवक पलामू जिले के शेखोबीघा गांव का रहनेवाला है. दिल्ली से पुलिस ने उसे बरामद किया है.

एनपीजीसी औरंगाबाद

नरारी थाना में दर्ज करवाया गया था मामला
गौरतलब है कि एनपीजीसी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत युवक मनोज कुमार बीते शनिवार से लापता था. परियोजना परिसर से लापता युवक पलामू जिले के शेखोबीघा गांव का रहनेवाला है. उसकी बाइक, गेट पास, चश्मा तथा लंच बॉक्स परियोजना परिसर से ही मिली है. युवक के गायब होने के बाद उसके परिजन यहां पहुंचे और संबंधित स्टोर इंचार्ज पर उसे गायब करने का आरोप लगाते हुए नरारी थाना में इसकी लिखित सूचना दी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में RJD, गठबंधन पर असमंजस बरकरार

परिवार के संपर्क में भी था युवक
औरंगाबाद जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि लगभग 3 लाख के कर्ज में वह डूबा था. कर्ज देने वाले लगातार उससे पैसों की मांग कर रहे थे. यही वजह है कि वह दिल्ली भाग गया था. वहां से लगातार वह अपने परिवार के संपर्क में भी था, लेकिन इस बीच उसके परिजनों ने नरारी थाने में एक मामला दर्ज करा दिया था. जिसमें स्टोर इंचार्ज पर उसे गायब करने का न सिर्फ आरोप लगाया था, बल्कि इसे लेकर हंगामा भी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details