औरंगाबाद: औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया जारी है. मतदाताओं को मतदान के प्रति उत्साह जगाने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार नया प्रयोग किया है. प्रयोग के तौर पर प्रति विधानसभा 22 बूथों को सखी भूत के रूप में डेवलप किया गया है. इन बूथों पर चुनाव अधिकारी से लेकर सुरक्षाकर्मी तक महिलाएं हैं.
बता दें कि चुनाव आयोग ने महिलाओं में चुनाव के प्रति उत्साह जगाने के लिए पहली बार इस तरह का कुछ किया है. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो आगे से इसे 50% के आधार पर लागू किया जाएगा.
चुनाव आयोग ने महिला मतदान केंद्र बनाया है जिसे सखी मतदान केंद्र भी कहा जा रहा है. इसे गुलाबी रंग से सजाया गया है. गुलाबी डेकोरेशन में यहां तैनात सभी कर्मी भी महिलाएं हैं. हालांकि यहां पुरुष मतदाता भी मतदान कर रहे हैं. मतदाताओं को किसी प्रकार की रोक नहीं है.
ज्ञात हो कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए तैयार सखी मतदान केंद्र फिलहाल प्रति विधानसभा दो रखा गया है जो कि प्रयोग के तौर पर है.
आयोग की कवायद : महिला सशक्तिकरण के मद्देनजर बनाए गए सखी मतदान केंद्र
चुनाव आयोग ने महिला मतदान केंद्र बनाया है जिसे सखी मतदान केंद्र भी कहा जा रहा है. यहां पुरुष मतदाता भी मतदान कर रहे हैं. मतदाताओं को किसी प्रकार की रोक नहीं है.
तैनात है घुड़सवार पुलिस
जिले में मतदान शांतिपूर्वक हो इसके लिए घुड़सवार पुलिस को भी तैनात किया गया है. घुड़सवार पुलिस भी जगह-जगह शहर में गश्ती कर रहे हैं. संवेदनशील बूथों पर भी घुड़सवार पुलिस को लगाया गया है.
डेढ़ दर्जन बूथों पर बदले गए ईवीएम
लोगों की शिकायत पर लगभग डेढ़ दर्जन बूथों पर ईवीएम को बदल दिया गया है. जिसमें रफीगंज के बूथ संख्या 3, 177, 87, 281, 286 और 45 हैं.
औरंगाबाद के 37, 96, 266, 15, 217 और 246 बूथ और वहीं कुटुंबा के 89, 236, 144 और 46 बूथ संख्या पर ईवीएम को बदला गया है.