औरंगाबाद:जिलेके पड़ोसी जिला रोहतास में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद औरंगाबाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी बीच मगध कमिश्नर ने जिले का भ्रमण किया. उन्होंने जिले की सीमा और सदर अस्पताल का निरीक्षण किया साथ ही वरीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
मगध कमिश्नर ने किया औरंगाबाद का दौरा, बॉर्डर और अस्पताल का किया निरीक्षण - corona positive patients
रोहतास में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मगध कमिश्नर असंगबा आओ चुबा ने अधिकारियों के साथ औरंगाबाद का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान मगध कमिश्नर असंगबा आओ चुबा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डेहरी से आने वाले रेल पुल पर सतर्कता बरतें. साथ ही दाउदनगर सोन नदी पर बने पुल पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया है. इसके अलावे उन्होंने सदर अस्पताल में इमरजेंसी वॉर्ड, ओपीडी, आइसोलेशन वॉर्ड का निरीक्षण किया और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सदर अस्पताल की ओर से किए गए तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने जिला प्रशासन और डॉक्टरों की टीम के कार्यों का भी अवलोकन किया.
लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील
इस मौके पर उन्होंने लोगों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकले और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की. कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, एसपी दीपक वर्णवाल, डीडीसी अंशुल कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर अकरम अली, डीपीओ डॉ. मनोज कुमार, डॉ. रवि रंजन सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे.