औरंगाबाद: जिले के नगर थाना क्षेत्र के मस्जिद के पास कार और ऑटो की भिड़ंत हो गयी. जिसके बाद कार चालक ने ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया.
औरंगाबाद: कार और ऑटो की भिड़ंत, कार मालिक ने की ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई - collision OF car and auto
सड़क पर मारपीट के कारण जाम लग गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया.
ऑटो चालक की हालत गंभीर
मारपीट की इस घटना के बाद ऑटो चालक को स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया.
'कार चालक गिरफ्तार'
सड़क पर मारपीट के कारण जाम लग गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. मामले पर पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की छानबीन जारी है. आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.