औरंगाबादः हरिहरगंज एनएच-139 पथ के पोला गांव के पास टैंकर और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें 2 युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पोला गांव के पास सड़क जाम कर दिया.
बाइक पर सवार होकर कोचिंग से लौट रहे छात्रों को टैंकर ने रौंदा, 2 की मौत, 2 जख्मी - कुटुंब थानाध्यक्ष कमलेश पासवान
वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पोला गांव के पास सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर अंबा थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान और कुटुंबा थानाध्यक्ष कमलेश पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
टैंकर और बाइक की टक्कर
मृतक की पहचान अंबा थाना के किशुनपुर गांव निवासी नंदकुमार पाठक के पुत्र निखिल कुमार पाठक (17) और हरिहरगंज बिरजु सौंडिक के पुत्र हर्ष कुमार उर्फ टिंकू (15 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि टैंकर हरिहरगंज की तरफ से औरंगाबाद की ओर आ रहा था. इधर तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अंबा की तरफ से कोचिंग करके अपने घर लौट रहे थे. तभी टैंकर से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई और 2 गम्भीर रूप से घायल हो गए.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पोला गांव के पास सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर अंबा थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान और कुटुंब थानाध्यक्ष कमलेश पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. उसके बाद सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाया. लेकिन ग्रामीण पुलिस की बात नहीं माने और ग्रामीण घटनास्थल पर वरीय अधिकारियों को बुलाने और मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे.