औरंगाबाद: अधिकारियों को जनता का सेवक कहा जाता है, लेकिन बिहार में अधिकारी सेवक नहीं तानाशाह की भूमिका में नजर आ रहे हैं. जी हां, यह मामला औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड (Dev Block) का है. जहां पदस्थापित अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार (Circle Officer Ashutosh Kumar) ने एक ग्रामीण को फोन करके जानकारी लेने पर सैकड़ों गाली दी. इतना ही नहीं साहब ने तो ग्रामीण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दे दिया, लेकिन गाली-गलौज का ऑडियो वायरल होने पर जिला प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे, जिसके बाद डीएम ने जांच करके कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-'दारोगा...जी चोरी हो गई', गाना सुन बेकाबू हो गया सिपाही, वीडियो वायरल
बता दें कि वायरल हुए ऑडियो में ग्रामीण द्वारा अंचलाधिकारी पर पैसे लेने का आरोप लगाया जा रहा था. जवाब में अंचलाधिकारी उसके साथ गंदी-गंदी गालियां देकर बात करते हैं. अधिकारी द्वारा इतनी भद्दी-भद्दी गालियां दी जा रही है. जिसे हम सुना नहीं सकते. हालांकि युवक कहां का रहने वाला है, इसकी जानकारी नहीं हो पायी है.