बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः आज CM करेंगे नए परिवहन भवन का उद्घाटन

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नए जिला परिवहन कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा. इसके अलावा 12 नए बस स्टैंडों के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास के साथ-साथ मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लाभुकों को अनुदान राशि और वाहन दिए जाएंगे.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Aug 8, 2020, 8:48 AM IST

औरंगाबाद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नए जिला परिवहन कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 12 नए बस स्टैंडों के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला भी रहेंगे.

औरंगाबाद प्रखंड में 2 और अन्य सभी प्रखंडों में 1-1 बस स्टॉप बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के 51 लाभुकों के बीच अनुदान राशि और वाहन का वितरण किया जाएगा. वाहन वितरण का यह कार्यक्रम 7 प्रखंडों में आयोजित किए जाएंगे. जिसमें 25 लाभुकों को जिला परिवहन कार्यालय और 26 लाभुकों को प्रखंड स्तर पर अनुदान राशि और वाहन दिए जाएंगे. औरंगाबाद, कुटुंबा, दाउदनगर और बारुण प्रखंड में इस योजना के पंचम चरण का शत प्रतिशत लक्ष्य पहले ही प्राप्त कर लिया गया है.

87.35 फीसदी लक्ष्य पूरा
जिला परिवहन अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में इस योजना का 87.35 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. 4 प्रखंडों ने शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया है. अन्य प्रखंड भी जल्द ही शेष लक्ष्य प्राप्त कर लेगा. योजना को बेहतर तरीके से धरातल पर उतारने वाला यह दूसरा जिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details