औरंगाबाद: बिहार कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है.संक्रमितों की संख्या में इजाफा को देखते हुए राज्य तैयारियों में जुट गयी है. इसी बीच इस परिस्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार की एक अहम बैठक शाम सात बजे होनी है. उससे पहले समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) के तहत औरंगाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) संकेत दे दिया कि संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए सरकार कुछ कड़े कदम उठा सकती है. हालांकि मुख्यमंत्री इसका उल्लेख तो नहीं किया लेकिन समझा जा रहा है कि बिहार लॉकडाउन (lockdown in Bihar) का विकल्प भी चुन सकती है. बुधवार को बड़ी घोषणा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने झारखंड को बताया गड़बड़ी का केंद्र, कहा- वहां भी लागू हो शराबबंदी
औरंगाबाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण का मामला दुनिया भर में बढ़ा है. देश भर में बढ़ा है. अपने राज्य में भी बढ़ रहा है. सबसे अधिक पटना में बढ़ रहा है. दूसरे नबंर गया है. धीरे-धीरे सब जगह से पॉजिटिव की खबरें आ रही हैं. सीएम ने जांच और बढ़ाने की बात कही. साथ लोगों से हमें सजग रहने और सलाह का पालन करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि हमने दिन में ही अधिकारियों को कहा है कि एक-एक चीज की रिपोर्ट लिजिए और क्या-क्या इसकी संभावना है. आज पटना लौटने के बाद शाम 7 बजे सभी उन रिपोर्ट्स को बातचीत करेंगे कि क्या करना है. कल अंतिम रूप से निर्णय लेकर ऐलान करेंगे कि आगे फिर कुछ रुकावट करनी है.