बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: परिवहन कार्यालय के भवन का CM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया उद्घाटन

औरंगाबाद में परिवहन कार्यालय के भवन का सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन किया. इस दौरान डीएम ने 51 लाभुकों के बीच ऑटो का भी वितरण किया.

aurangabad
परिवहन कार्यालय का भवन

By

Published : Aug 9, 2020, 9:20 PM IST

औरंगाबाद:जिला परिवहन कार्यालय को आखिरकार रविवार को अपना भवन मिल ही गया. एक करोड़ 64 लाख की लागत से निर्मित इस भवन का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया.

लाभुकों के बीच ऑटो का वितरण
इस मौके पर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 51 लाभुकों के बीच ऑटो का भी वितरण किया गया. डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि अब परिवहन विभाग को अपने कार्य के संपादन के लिए जगह की कमी नहीं होगी. साथ ही यहां किसी काम के लिए आनेवालों को भी मुश्किलों से नहीं जूझना पड़ेगा.

कई अधिकारी रहे मौजूद
इस उद्घाटन के मौके पर डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी पंकज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, एसडीपीओ अनूप कुमार, नगर थाना अध्यक्ष रवि भूषण और परिवहन कार्यालय सहायक उत्तम कुमार सिन्हा आदि अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details