औरंगाबाद: मंडल कारा में हत्या के आरोप मामले में बंद एक कैदी को मोबाइल इस्तेमाल करते हुए वार्डन ने रंगे हाथ पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद उसके खिलाफ जेल प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूत्रों के मुताबिक मामले में कैदियों ने पकड़े गए एक बंदी को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया गया है. इसी के विरोध में बंदी भूख हड़ताल पर चले गए हैं.
औरंगाबाद: मंडल कारा में कैदियों की बीच दो गुटों में झड़प - कैदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मंडल कारा में कैदियों की बीच दो गुटों में झड़प हुई है, एक कैदी के पास से मोबाइल भी बरामद किया गया, कैदी के खिलाफ जेल प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
जिलाधिकारी ने बताया
वहीं, जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि जेल में मोबाइल से बात करते हुए पकड़े जाने के बाद कैदी ने वार्डन पर अटैक कर दिया था. इसी मामले में कैदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिलाधिकारी ने कहा सदर एसडीओ और एसडीपीओ को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंप दिया गया है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
थानाध्यक्ष ए के शाह ने कहा
नगर थानाध्यक्ष ए के शाह ने बताया कि जेल में पहुंचकर मोबाइल जब्त किया गया है और बंदी के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. वहीं कैदियों के बीच हुई झड़प की बात से थानाध्यक्ष ने इंकार किया है, साथ ही कहा है कि यह रूटिंग जांच है.