औरंगाबाद(अंबा): जिले में शव जलाने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. मामला औरंगाबाद के अम्बा थाना क्षेत्र के भरत और कसौटी गांव का है. विवाद सुलझाने गई पुलिस पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस ने 3 राउंड फायरिंग भी की. झड़प में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए.
औरंगाबाद: शव जलाने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, पुलिस ने चलाई 3 राउंड गोली - एसपी पंकज कुमार
औरंगाबाद के अंबा थाना क्षेत्र में शव जलाने को लेकर दो गुटों के झड़प हो गई. इस दौरान तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गए.
बताया जाता है कि भरत और कसौटी गांव के ग्रामीणों के बीच तुलसी देवी का शव जलाने को लेकर विवाद हो गया. ग्रामीणों की ओर से किये गए पथराव में थानेदार समेत 3 पुलिसकर्मीयों को चोटें आई है. मामले में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.
एसपी ने दी जानकारी
मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ कुटुम्बा और नबीनगर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. उन्होंने बलपूर्वक हंगामा कर रहे भरत गांव के ग्रामीणों को शांत कराया. सभी घायलों को कुटुंबा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव और फायरिंग की. जिसके बाद आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने भी 3 राउंड फायरिंग की. फिलहाल स्थिति नियंत्रण है.