बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः CAA और NRC के विरोध के दौरान AIMIM कार्यकर्ताओं में झड़प - oppose of caa and nrc in aurangabad

औरंगाबाद जिले के एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने खुद लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. आनन-फानन में दंगा नियंत्रण वाहन और रैपिड एक्शन फोर्स को भी बुलाया गया.

aurangabad
मौके पर पहुंची पुलिस

By

Published : Dec 21, 2019, 9:01 AM IST

औरंगाबादः जिले के गांधी मैदान से रमेश चौक तक सीएए और एनआरसी के विरोध में एआईएमआईएम के हजारों कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम कर दिया. इसी बीच दो गुटों में जमकर झड़प हो गई. 1 घंटे तक एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की होती रही, बाद में एएसपी अभियान ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं की भीड़

घंटों जाम रही सड़क
जिले में सीएए और एनआरसी के विरोध में चल रहा प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने जमकर तांडव मचाया. शहर के रमेश चौक को घंटों जाम कर दिया गया. इसी बीच दो गुटों में जमकर झड़प हो गई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया.

मौके पर पहुंची पुलिस

ये भी पढ़ेंः LIVE: CAA-NRC के खिलाफ RJD का बिहार बंद, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

मौके पर पुलिस कर रही कैंप
औरंगाबाद जिले के एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने खुद लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. मौके पर जिले के पुलिस कप्तान दीपक बरनवाल, एएसपी राजेश कुमार सिंह , एसडीपीओ अनूप कुमार, नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण और कई वरीय पुलिस पदाधिकारी रमेश चौक पर कैंप कर रहे हैं. वहीं, आनन-फानन में दंगा नियंत्रण वाहन और रैपिड एक्शन फोर्स को भी बुलाया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details