औरंगाबादः जिले के गांधी मैदान से रमेश चौक तक सीएए और एनआरसी के विरोध में एआईएमआईएम के हजारों कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम कर दिया. इसी बीच दो गुटों में जमकर झड़प हो गई. 1 घंटे तक एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की होती रही, बाद में एएसपी अभियान ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.
घंटों जाम रही सड़क
जिले में सीएए और एनआरसी के विरोध में चल रहा प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने जमकर तांडव मचाया. शहर के रमेश चौक को घंटों जाम कर दिया गया. इसी बीच दो गुटों में जमकर झड़प हो गई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया.