बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झूठी निकली लखटकिया सब्जी की खेती, जांच करने गए कृषि वैज्ञानिकों को नहीं मिला एक भी पौधा - औरंगाबाद

बिहार के किसान अमरेश सिंह द्वारा किया गया हॉप शूट्स की खेती का दावा झूठा निकला. जांच के लिए मौके पर गए कृषि वैज्ञानिकों को न वह खेत मिला, जिसमें हॉप शूट्स की खेती का दावा किया गया था और न एक भी पौधा. कृषि वैज्ञानिक ने कहा कि हॉप शूट्स ठंडे वातावरण का पौधा है. औरंगाबाद के गर्म मौसम में इसे उगाना संभव नहीं.

hop shoots
हॉप शूट्स की खेती

By

Published : Apr 4, 2021, 6:18 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 7:12 PM IST

औरंगाबाद: बिहार में विश्‍व की सबसे महंगी सब्‍जी हॉप शूट्स की खेतीका दावा नकली निकला है. बिहार में ऐसी सब्जी की खेती का दावा किया गया था, जिसकी कीमत 80 हजार से 1 लाख रुपए प्रति किलो तक है. इंटरनेट मीडिया से लेकर विभिन्न समाचार माध्यमों में यह खबर इन दिनों चर्चा में है, लेकिन जमीनी पड़ताल में सच कुछ और निकला. न तो ऐसा कोई खेत मिला और न ही सब्जी.

यह भी पढ़ें-बिहार : किसानों की किस्मत बदल रहा ड्रैगन फ्रूट, एक एकड़ में लाखों की कमाई

हम बात कर रहे हैं औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के करमडीह गांव के एक युवक अमरेश सिंह द्वारा विश्‍व की सबसे महंगी सब्‍जी हॉप शूट्स की कथित खेती की. इस खबर ने कृषि विभाग को भी चौकाया. सच्चाई जानने के लिए कृषि वैज्ञानिक करमडीह गांव पहुंचे और जांच की. गांव में अमरेश और उनका परिवार मिला, लेकिन न तो वह खेत थी और न हॉप शूट्स की फसल.

परिवार को नहीं पता हॉप शूट्स
जब परिजनों से हॉप शूट्स की खेती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई. कहा कि उनके खेत में इस तरह की कोई फसल नहीं उगाई गई है.

"मैंने हॉप शूट्स की खेती नहीं देखी है. करीब दो माह से अमरेश बीमार है. उसे लीवर की बीमारी है. हॉप शूट्स के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है."-अवधेश सिंह, अमरेश सिंह के पिता

अमरेश सिंह के बेटे शुभम सिंह ने कहा कि "मैंने हॉप शूट्स को सिर्फ तस्वीर में देखा है. मैंने इसकी खेती अपने गांव में नहीं देखी है. पिता जी ने कहा था कि उन्होंने हॉप शूट्स नालंदा में उगाया है."- शुभम सिंह, अमरेश सिंह के बेटे

औरंगाबाद में नहीं हो सकती हॉप शूट्स की खेती
गांव में जांच करने गए कृषि वैज्ञानिक नित्यानंद रॉय कहा, "औरंगाबाद में हॉप शूट्स की खेती की खबर फैली तो मुझे लोगों के फोन आने लगे. इसके बाद हम लोगों ने गांव जाकर देखा. हमें हॉप शूट्स का कोई पौधा नहीं मिला. अमरेश के दावे की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है. अगर फर्जी खेती का मामला निकला तो कार्रवाई की जाएगी. जिला कृषि कार्यालय के अधिकारी इस पर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं."

"औरंगाबाद जिला के किसी भी स्थल पर हॉप शूट्स की खेती नहीं हो रही है. यह पौधा ठंडे वातावरण में उगता है. इसे 12-15 डिग्री सेल्सियस से नीचे का तापमान चाहिए. औरंगाबाद जिला का तापमान 46-47 डिग्री सेल्सियस तक जाता है. गर्म वातावरण के चलते इस पौधे की खेती औरंगाबाद में संभव नहीं है."-नित्यानंद रॉय, कृषि वैज्ञानिक

IAS सुप्रिया साहू का ट्वीट

IAS के ट्वीट से वायरल हुई हॉप शूट्स की 'झूठी खेती'

आईएएस सुप्रिया साहू ने ट्वीट करके अमरेश की 'झूठी खेती' का प्लॉट तैयार किया. सुप्रिया साहू ने अपने ट्वीट में लिखा कि- 'इस तरह की खेती किसानों के लिए गेम चेंजर साबित होगी.' उनके ट्वीट करते ही अमरेश के हॉप शूट्स की खेती करने की खबर वायरल हो गई. लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी थी.

यह भी पढ़ें-गया के मौसम में युवा किसान ने की स्ट्रॉबेरी की सफल खेती

Last Updated : Apr 5, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details