बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः सिविल सर्जन ने नर्सिंग होम और पैथ लैब का किया औचक निरीक्षण, कहा- होगी कार्रवाई - सिविल सर्जन डॉ अकरम अली

सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है. अभी फिलहाल सभी लोगों से कारण बताओ नोटिस पूछा जाएगा. यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Dec 4, 2019, 10:58 PM IST

औरंगाबादःजिले में सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली ने बुधवार को 2 नर्सिंग होम और 2 पैथोलॉजी लैब का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां से चिकित्सक और कर्मी फरार हो गए. जिसके बाद सीएस ने स्पष्टीकरण के बाद कार्रवाई करने की बात कही.

सिविल सर्जन ने किया 2 नर्सिंग होम का निरीक्षण
सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली ने जिला मुख्यालय में चल रहे दो निजी क्लिनिक और दो जांच घर का औचक निरीक्षण किया. जहां पर कई प्रकार की खामियां पाई गई. सबसे पहले राज जांच घर में जांच की गई. जहां पर न तो कोई लैब टेक्नीशियन थे और न ही कोई डॉक्टर. जब सिविल सर्जन ने जांच घर मे उपस्थित कर्मी से डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन के बारे में पूछा तो कर्मी ने बताया कि वो अभी कहीं गए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

विधि सम्मत होगी कार्रवाई
इसके बाद सिविल सर्जन ने मुस्कान जांच घर में जांच की तो वहां पर कई प्रकार की गड़बड़ी मिली. जांच के दौरान शराब की बोतल भी मिली. जिसमें जांच करने वाला कैमिकल था. सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है. अभी फिलहाल सभी लोगों को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा. यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details