औरंगाबादःजिले के सदर अस्पताल में डेढ़ करोड़ की लागत से सीटी स्कैन मशीन लगाया गया है. जिलाधिकारी राहुल रंजन महीवाल ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर अकरम अली, डीपीओ अरविंद कुमार और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
24 घंटे काम करेगी मशीन
बता दें कि राज्य स्वास्थ्य समिति पीपीपी मॉडल के तहत काफी किफायती दर पर सीटी स्कैन की मशीन लगाई गई है. यह मशीन आज से सदर अस्पताल में 24 घंटे कार्यरत रहेगी. इसके लिए निजी संस्था की ओर से 24 घंटे टेक्नीशियन की तैनाती की जाएगी. सीटी स्कैन की मदद से गंभीर बीमारी, गंभीर चोट का आसानी से पता लगाया जा सकेगा.