औरंगाबाद:जिले के ओबरा विधानसभा क्षेत्र में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने चुनावी सभा को संबोधित किया. चिराग ने दाउदनगर अनुमंडल से टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मैदान में लोजपा प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा के लिए समर्थन मांगा. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश पर जमकर हमला किया.
'भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है नीतीश सरकार, इस बार गद्दी से उतारने को हो जाएं तैयार' - Chirag Paswan
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चिराग पासवान ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला
सीएम नीतीश को गद्दी से उतारने की अपील
लोजपा अध्यक्ष ने सीएम नीतीश की जमकर खिंचाई की. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि बीजेपी और लोजपा की सरकार बनने पर भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे धकेल दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने लोगों से सीएम नीतीश को गद्दी से उतारने की अपील की.
लोजपा प्रत्याशी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में ओबरा विधानसभा के लोजपा प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा, रफीगंज विधानसभा लोजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह और नबीनगर विधानसभा लोजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिंह अपने सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ उपस्थित रहे.