औरंगाबाद: जिले के संस्कृत महाविद्यालय में बिहार के संस्कृत विद्यालयों में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता ने दीप जला कर किया. इस मौके पर कई विद्वान मौजूद रहे.
पटना बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता ने औरंगाबाद के संपूर्ण वासियों को बधाई दी, साथ ही आभार प्रकट की. उन्होंने कहा कि संस्कृत विश्व की प्राचीन भाषा है. प्रबंध समिति के शिक्षकों को भी धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने संस्कृत भाषा के लिए यह कदम उठाया है और पूरा बोर्ड उनका आभारी है.